पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ( लोजपा आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव (विस) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का दावा किया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है, तब कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है पत्रकारों के पूछे गए सवालों पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बातों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सिर्फ एक प्रक्रिया बताई थी, कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाएगा। यहां पांच-पांच दल हैं, हर दल के विधायक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुनने का काम करेंगे। बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर उन्होंने कहा कि आज सहनी साहब इतना खुश हो रहे हैं कि महागठबंधन ने उन्हे उपमुख्यंत्री घोषित कर दिया है, लेकिन मेरा कहना है कि उनका समाज देख रहा है कि कैसे आपको इसके लिए मिन्नत करनी पड़ी। कितना हाथ पैर जोड़ना पड़ा। ये लोग चाहते, तो पहले ही जब राहुल गांधी बिहार आए हुए थे, तभी इस बात की घोषणा कर देते, लेकिन इनकी मंशा नहीं थी कि मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें।
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒




