देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले के टूनरी गदेरे में आई बाढ़ के पीड़िताें का प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। यहां प्रभावित करीब 150 लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। प्रशासन उन्हें सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। इस क्षेत्र के करीब कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसके अलावा संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं। आपदा में घायल हुए नौ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र चमोली से प्राप्त सूचना के अनुसार चमोली जिले के थराली, ग्राम सगवाड़ा, चेपड़ो बाजार और कोटदीप बाजार आपदा से प्रभावित हुआ। आपदा 20 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ है जबकि ग्राम-चेपड़ो का 78 वर्षीय बुजुर्ग अभी भी लापता बताया जा रहा है। आपदा में सगवाडा गांव में 10, थराली में 15 व चैपडो में 16 आवासीय भवनों के साथ ही 30 से अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचा है। यहां 11 वाहनों को भी नुकसान हुआ है। प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत उपलब्ध कराये जाने के लिए राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक को तहसील थराली में आपदा राहत कार्यों के लिए तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है।
चैपड़ों एवं थराली क्षेत्र में जल संस्थान की 14 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है, जिन्हें सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है। विद्युत व्यवस्था देवाल क्षेत्र में 30 व थराली विकासखण्ड में 33 गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, थराली, सीओ, तहसीलदार राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल पुलिस, डीडीआरएफ, फायर सर्विस, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग आदि के साथ ही आपदा राहत दल भी मौके पर तैनात हैं।
स्वास्थ्य विभाग के पांच चिकित्सा अधिकारी, छह स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, तीन एम्बुलेंस के साथ जीवनरक्षक औषधियाें सहित, दाे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, आईटीबीपी सेकना की मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद है। यूकाडा के हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात किया गया है व वायुसेना के एम आई-17 को भी मौसम के अनुसार तैयार रखा गया है। कुलसारी व चेपड़ों में हेलीपैड को दाेबारा ठीक कर तैयार किया गया है। कर्णप्रयाग-थराली-देवा मार्ग में थराली के 10 किलोमीटर के दायरे में 12-15 स्थानों पर मलबा आने व सड़क के वॉशआउट हो जाने से मार्ग बंद हैं। मार्ग खोलने को लेकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
You may also like
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो समापन