
अररिया। अररिया फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग एनएच 27 फोरलेन सड़क पर पोठिया ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस ने सड़क क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।जिसमें बस में सवार करीबन दस यात्री घायल हो गए। हादसे में बस का खलासी सहित अन्य यात्री घायल हुए।टक्कर इतना जोरदार था कि बस के आगे के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती के साथ अन्य पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल पहुंचवाया।यात्रीयों से भरा बस डायमंड बोन्धु ट्रैवल्स उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज का बस है और अयोध्या से तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा कराकर वापस उत्तरी दिनाजपुर रायगंज की ओर जा रहा था।
बस के ड्राइवर विश्वनाथ हवलदार ने बताया कि अयोध्या समेत अन्य तीर्थयात्रा कराने के बाद यात्रियों को लेकर वापस लौट रहे थे।अचानक गाड़ी चलाते हुए हल्की सी नींद लग गई और इसी क्रम में सड़क के किनारे खराब पड़े खड़े ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया।स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को निकालकर सिमराहा थाना पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद सिमराहा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचवाया।घायलों में गुणोधर दास,टेकनारायण सिंह,निखिलचंद्र सिंह, बोगो लाल सिंह,लक्ष्मी देवी,पार्वती देवी,विनीता राय सहित अन्य हैं। थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री थे। जो अयोध्या आदि तीर्थ स्थलों से दर्शन कर अपने अपने घर लौट रहे थे।जिसमें ज्यादातर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के थे। कुछ तीर्थ यात्री कटिहार किशनगंज के भी थे।
You may also like
मेरे पापा चाट का ठेला लगाते हैं सर... KBC 17 में आई प्रियंका कुमारी की बातें सुन अमिताभ बच्चन भी हो गए भावुक
बर्मिंघम बनेगा 'लिटिल बिहार'! यूके में महापर्व छठ की तैयारियां चरम पर, घर-घर पहुंचेगा छठी मईया का प्रसाद
लोकपाल का BMW टेंडर विवाद: महंगी कारों पर उठे गंभीर सवाल
SSC क्या है और हर साल इसके ज़रिए कितनी सरकारी नौकरियां मिलती हैं?
Rajasthan: भजनलाल सरकार के सामने नई चुनौती, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों ने मांगा VRS