जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने जमीन विवाद के मामले में एडीशनल कमिश्नर सागर द्वारा विरोधी पक्ष को वाट्सऐप पर नोटिस भिजवाकर की जा रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद अनावेदकों को नोटिस जारी करते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया दरअसल मप्र के सागर जिले के खुरई में रहने वाले दिनेश कुमार दुबे ने सागर के अतिरिक्त संभागायुक्त की कोर्ट में संपत्ति विवाद से संबंधित एक अपील के लिए याचिका दायर की है। जिसमें कहा है कि मामले के कुछ विरोधी पक्षकार जो उत्तर प्रदेश निवासी हैं, उन्हें वाट्सऐप पर नोटिस भेजकर एडीशनल कमिश्नर द्वारा सुनवाई की जा रही है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डीके त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि सिर्फ वाट्सऐप पर मैसेज भेजने से नोटिस तामील नहीं माना जा सकता। संबंधित पक्षकार ने मैसेज देखा या नहीं, इस पर विचार किए बिना मामले पर अंतिम सुनवाई करना अनुचित है। इस पर हाईकोर्ट ने अपील की सुनवाई पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश शुक्रवार को दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
You may also like
CM योगी बोले- बाबा साहेब के बनाए संविधान का गला घोंट कर डाला गया 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द
पीएम मोदी किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत : भजनलाल शर्मा
जम्मू-कश्मीर : मेंढर में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को बताए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे
पटना के सैदपुर छात्रावास से अपहृत युवक बरामद, दो छात्र गिरफ्तार
महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार का साथ, दिवाली से पहले मिलेगी आर्थिक मदद: राहुल शेवाले