
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार सुबह से तेज आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। जयपुर, भरतपुर, अलवर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में धूलभरी आंधी चली, जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही। जयपुर में कई जगह पेड़ और सोलर पैनल गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। तेज हवाओं के कारण जयपुर के अजमेर रोड और खातीपुरा क्षेत्र में पेड़ गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ। वहीं बीती रात हरमाड़ा क्षेत्र में आंधी से घरों की छतों और खेतों में लगे सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान के प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर शेष सभी जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। गुरुवार शाम जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में भी तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई थी। जैसलमेर में आंधी के कारण कई जगह बिजली के खंभे गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी देखी गई। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा। बाड़मेर में 46.1, चित्तौड़गढ़ में 45, बीकानेर में 44.9, फलोदी में 44.2, और जयपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिन में आंशिक बादल और उमस महसूस की गई। सीकर, अजमेर, जोधपुर और भीलवाड़ा सहित अन्य शहरों में भी तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
You may also like
लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी की जगह होती कृति सेनन, मां ने नहीं दी इजाजत...
.कहानी भारत की पहली मुस्लिम लेडी डकैत की, जानिए पुलिसवालों की हत्या के बाद डकैतन क्यों काट ले जाती थी उंगलियां▫ 〥
Interpol की तर्ज पर बना BharatPol, विदेशों में छिपे भगोड़ों की अब खैर नहीं 〥
Aapki Beti Hamari Beti Yojana: बेटी के जन्म पर मिलने वाली राशि की समयसीमा बढ़ी, अब इतने टाइम बाद मिलेंगे पैसे 〥
बिल गेट्स की प्रेरणादायक कहानी: अमीरी का असली मतलब