बिहार : राजधानी पटना से पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी आईपीएस फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जिसका नाम असलम अहमद है. आरोपी खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर लोगों के साथ ठगी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है. दरअसल, फुलवारी शरीफ थाने में एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति असलम अहमद जो अपने आप को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारियों को धौंस जमाकर ठगी करता था. ज़्यादातर इसके ठगी के शिकार सरकारी अमीन होते थे. ये लोगों से फोन और ईमेल के जरिए पैसे की डिमांड करता था. साथ ही अपने आप को पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड एडीजी बताता था.
पुलिस ने आरोपी असलम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी के WhatsApp डीपी पर आईपीएस का लोगो लगा है. इसी WhatsApp के जरिए आरोपी मैसेज-कॉल करके लोगों को ठगता था. सिटी एसपी वेस्ट, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग वाला आईपीएस बताकर ठगी करता था. उसके निशाने पर अधिकतर सरकारी कर्मचारी होते थे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
You may also like
तुला राशि वाले सावधान! 19 सितंबर को होगा ये चमत्कार, जानकर रह जाएंगे हैरान
गरीब लड़के को सड़क पर` मिले 38 लाख रुपए से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
Lokah Chapter One- Chandra: बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब
Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक विवाद पर कपिल देव ने रखा अपना पक्ष, कहा- पाकिस्तान अपनी ऊर्जा…
VIDEO: Kusal Perera का सुपर शो! बॉउंड्री लाइन पर गिरते-गिरते बचाया खुद को और पकड़ लिया शानदार कैच