पूर्वी चंपारण। पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि उक्त छापेमारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर 29 जुलाई को हुई भाजपा नेता राजन कुमार हत्याकांड में मामल में की है। इस दौरान पुलिस ने राजन हत्याकांड मामले के आरोपित सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बीते 29 जुलाई को मोतिहारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राजन के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसकी जांच के दौरान पुलिस के समक्ष छह अन्य नाम भी सामने आए थे। उनमें चिरैया थानाक्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी सुबोध यादव का भी नाम शामिल है। सुबोध पर पहले से भी चिरैया थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सुबोध राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल