मुंबई। सांगली शहर के गरपीर चौक पर बीती रात डबल मर्डर से तनाव बढ़ गया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने गरपीर चौक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलित महासंघ के अध्यक्ष उत्तमराव मोहिते का मंगलवार को जन्मदिन था और वे गरपीर चौक पर अपना जन्मदिन मना रहे थे। देर रात उनके जन्मदिन कार्यक्रम में शाहरुख शेख उर्फ शब्या अपने कार्यकर्ताओं सहित आया और उसने जन्मदिन के मौके पर बनाया गया भोजन किया। इसके बाद शाहरुख शुभकामना देने के लिए उत्तमराव मोहिते के पास गया और धारदार हथियार से मोहिते पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्तमराव मोहिते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तमराव मोहिते के समर्थकों ने शाहरुख पर हमला कर दिया और मौके पर ही शाहरुख की भी मौत हो गई। इस घटना से सांगली के गरपीर चौक इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने बुधवार को मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। अब तक की छानबीन के अनुसार यह डबल मर्डर आपसी रंजिश की वजह से हुआ है।
You may also like

अपना घर आश्रम में निराश्रितों की हुई स्वास्थ्य जांच

20 सालों सेˈ एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक﹒

Chanakya Niti बसˈ रात तो सोने से पहले करें ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी﹒

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒




