इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में 'इस्लाम जिंदाबाद' लिखे बैनर लगाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की और मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बैनर को हटवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के जिंसी चौराहे पर शुक्रवार सुबह विवादित बैनर लगे देखे गए। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मल्हारगंज थाने पहुंचे और एसीपी विवेक सिंह से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई। शर्मा ने बताया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को देखते हुए बैनर तत्काल हटा दिए गए। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने`
PM Modi Japan Visit: भारत और जापान के बीच कई बड़ी डील, दोनों देश के प्रधानमंत्री ने मिलकर किए समझौते पर हस्ताक्षर
Telegram Ban: करने आया था WhatsApp की 'छुट्टी', लेकिन खुद इन 6 देशों में हो चुका है बैन
रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी`
इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट