
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आगामी माह में आयोजित होने वाले 28वें लोकरंग महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी है। इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए केन्द्र की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोक कलाकार अपनी विधा (गायन, वादन एवं नृत्य) की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रातः: 9:30 से सायं 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ कलाकार ई-मेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव में प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों व केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की ओर से प्रायोजित देशभर से लोक कलाकार हिस्सा लेकर लोक विधाओं की प्रस्तुति देते हैं। लोक कलाओं के लालित्य को समाहित करने वाले महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया जाता है।
You may also like
बाढ़ पीड़ितों के लिए फिर खुला अहरार फाउंडेशन का दिल, बांटे 50 लाख के चेक!
बोकारो नक्सली हमले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, NIA ने रांची कोर्ट में दायर की चार्जशीट
बाबा वेंगा का भविष्यवाणी रहस्य, क्या इस साल धरती पर उतरेगे दूर अन्तरिक्ष के प्राणी ?
बुहाना में करंट लगने से युवक की मौत, ढीले बिजली तारों ने ली जान
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हनुमानगढ़ में स्टार एग्री फैक्ट्री पर छापेमारी की, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं