जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को टांजिट विजिट पर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। वे सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा डुमना एयरपोर्ट से दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सिवनी प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री सिवनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंचेंगे तथा कटनी स्थित हेलीपेड से कार द्वारा झिंझरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री झिंझरी में शाम 4.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
You may also like

पीएम मोदी भूटान से दिल्ली पहुंचे, जल्द ही ब्लास्ट में घायलों से मिल सकते हैं

अगवा हुए नाबालिग बच्चों को बेचने की फिराक में थे, हापुड़ पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट

'यूथ कांग्रेस के चुनाव में आठ करोड़ के वोट चोरी', राहुल गांधी पर बीजेपी का बड़ा आरोप

ON THIS DAY: इस विकेटकीपर ने बल्ले से बनाया था वो महारिकॉर्ड, जो धोनी-गिलक्रिस्ट के भी नहीं लगा हाथ, पंत भी नहीं हैं करीब

'बाजीगर' के 32 साल पूरे! शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ पुरानी यादें की ताजा





