
हरिद्वार। वैश्य समाज को संगठित कर एक मंच पर लाने के उद्देश्य से वैश्य बंधु महासभा का गठन किया गया है। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में वरिष्ठ समाजसेवी डा.विशाल गर्ग द्वारा आयोजित बैठक में वैश्य बंधु महासभा के गठन का निर्णय लिया गया। डा. विशाल गर्ग महासभा के मुख्य संयोजक, नीरज गुप्ता मित्तल, डा.हर्षवर्धन, नीरज गुप्ता, कमल बृजवासी, प्रदीप मेहता, सुनील अग्रवाल गुड्डू, विपिन गुप्ता संयोजक नियुक्त किए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता नरेश मेहता ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के हितों के संरक्षण संवर्धन एवं एकता के लिए संगठन की घोषणा की गई है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के लोग शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर देश सेवा में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं। वैश्य बंधु महासभा प्रदेश एवं देश में वैश्य समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।
बैठक का संचालन करते हुए नीरज गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान के लिए मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। समाज के प्रति संगठन के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में रामबाबू बंसल, संजय आर्य, श्याम गोयल, अजय मित्तल, आशीष मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, आदित्य बंसल, शिवम बंधु गुप्ता, हितेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ललित गोयल, आशीष जैन, अवनीश गोयल, दीपक बंसल, सौरभ गोयल, संजय गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे।
You may also like
ट्रैवल मार्ट के जरिए विदेशी धरती पर दिखेगी उत्तर प्रदेश पर्यटन की खास झलक
29 अप्रैल को इस राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित — सभी स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भारत के इन 7 राज्यों में बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे
CJI पर विवादित बयान देकर फंसे निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट ने की कार्रवाई
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की चर्चा, क्या है प्रत्यर्पण और क्या है इसकी जटिल प्रक्रिया