नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की आय वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये हो गई है। यह जानकारी कंपनी द्वारा रविवार को दी गई।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक इतिहास में सबसे अधिक 92,534 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 1,95,922 करोड़ रुपये की हो गई है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को पावर सेक्टर में 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं और बीएचईएल के पास कुल 39 बॉयलर बनाने के ऑर्डर हैं।
बीएचईएल को अदाणी पावर ने सबसे अधिक 14 बॉयलर लगाने के ऑर्डर दिए हैं, उसके बाद नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने 11 बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं। छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारी कंपनियों ने भी बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा दिए गए बॉयलर ऑर्डर की संख्या क्रमशः तीन और चार है। 39 बॉयलर में से 31, 800 मेगावाट के और आठ 660 मेगावाट के ऑर्डर हैं।
हाल ही में बीएचईएल को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में दो 660 मेगावाट के 'सुपरक्रिटिकल' थर्मल पावर प्लांट की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए एलओआई प्राप्त हुआ है। इस एग्रीमेंट में सुपरक्रिटिकल उपकरणों की आपूर्ति, जिसमें बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और अन्य संबंधित सहायक उपकरण शामिल हैं, के साथ-साथ सिविल कार्यों का निर्माण भी शामिल होगा।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में बीएचईएल को इंडस्ट्रियल सेगमेंट में 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो कंपनी की ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल उपकरणों से क्षेत्रों में मजबूत बाजार स्थिति को दिखाता है।
कंपनी के बयान के अनुसार, बीएचईएल ने 8.1 गीगावाट ताप विद्युत क्षमता को शुरू किया है, जो प्रोजेक्ट डिलीवरी और ऑपरेशनल दक्षता पर कंपनी के निरंतर फोकस को दर्शाता है।
--आईएएनएस
एबीएस/
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…