राजस्थान के बाड़मेर में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने की टक्कर में दो ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति ज़िंदा जल गया, जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, बीकानेर में भारतमाला रोड से माल उतारते समय एक ट्रेलर में आग लग गई और चालक ज़िंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आकर शव को कब्जे में ले लिया।
बाड़मेर में दो ट्रकों में आग लग गई
पुलिस के अनुसार, बाड़मेर के लुणवा जागीर गाँव की सीमा में गुड़ामालानी बागोड़ा रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में तेज़ धमाके के साथ भीषण आग लग गई। गुड़ामालानी थाना पुलिस ने तुरंत रागेश्वरी गैस टर्मिनल से दमकल की गाड़ियाँ बुलाईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
एक व्यक्ति ज़िंदा जल गया
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि दोनों ट्रकों से दो लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है, जिन्हें बागोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़िंदा जलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ज़िंदा जले युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद गुड़ामालानी बागोड़ा रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
बीकानेर में हादसे के बाद ड्राइवर ज़िंदा जला
दूसरी घटना राजस्थान के बीकानेर ज़िले में हुई, जहाँ नोखा के रासीसर गाँव से भारतमाला रोड से जुड़े एक कट पर ट्रक से सामान उतारते समय हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक (RJ13 GB 7247) अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान वाहन दो टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में ड्राइवर ज़िंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान सांवर नाथ पुत्र सूरजनाथ के रूप में हुई है। वह सरदार शहर का रहने वाला था।
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले करने का उपाय घरˈ में ही मौजूद हैं नुस्खे
धन की बरसात! 26 अगस्त को धन लक्ष्मी योग, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन मेंˈ कभी नहीं खाओगे चिकन
बीसलपुर डेम में लगातार 30 दिन से चल रहा ओवरफ्लो, पानी के प्रेशर को देखते हुए 6 गेटों की बढ़ाई गई हाइट
ऑपरेशन सिंदूर से एक्सपोज हुआ विपक्ष, एसआईआर पर फैला रहा भ्रम: अर्जुन राम मेघवाल