जालोर के नौसरा थाना क्षेत्र के भावरानी गांव में बुधवार सुबह करीब 9 से 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों की बाड़ में आग लग गई। हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई। पिछले 8 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पटवारी घनश्याम ने बताया कि भावरानी में सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों में अचानक आग लग गई। आग इतनी बड़ी होने के कारण हवा के कारण फैल गई और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई।
1 घंटे बाद पहुंची केवल एक दमकल
ग्रामीणों ने बताया कि फसल सूखी होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गए और दमकल को सूचना दी। इसके बाद करीब 1 घंटे बाद जालोर से 1 दमकल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से करीब 7 से 8 ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूखा चारा जलकर राख
आग की सूचना मिलने पर पटवारी घनश्याम व भावरानी चौकी प्रभारी दीप सिंह व सरपंच गोविंद राम सुथार ने आग की घटना की रिपोर्ट तैयार की जो विभाग को दी जा रही है। हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, खेतों की बाड़, पेड़-पौधे व पशुओं के लिए खेत में पड़ा सूखा चारा जलकर राख हो गया।
You may also like
iPhone 16e Off to Strong Start in the U.S. as Demand for iPhone 16 Series Surges, CIRP Reports
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ♩
भारत पर पाकिस्तान करता है आतंकी हमला लेकिन फिर भी दोनों देश के बीच करोड़ों का कारोबार
मुंबई इंडियंस को पता है कि कैसे वापसी करनी है और बढ़त हासिल करनी है : पीयूष चावला
डिजिलॉकर से खिलाड़ियों को मिलेगी बड़ी राहत: मीरा बाई चानू