बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव में पानी से भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राजपुर गांव की विनीता भील (28) पत्नी कैलाश भील के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी 14 महीने की बेटी रिया का शव भी मिला।
पुलिस ने दोनों के शवों को खदान से निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मां-बेटी के शव तैरते दिखे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विनीता पिछले 5 महीने से अपने पति के साथ गराड़ा में मजदूरी कर रही थी। विनीता 24 अप्रैल को अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी। बुधवार रात को ग्रामीणों ने मां-बेटी के शव पानी से भरी खदान में तैरते देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
You may also like
आतंकियों ने हमले के लिए कश्मीर में चुनी ये 3 जगहें, इन वजहों से बदला स्पॉट, बैसरन घाटी में मचाया कोहराम!..
लेडी श्री राम कॉलेज और किरोड़ीमल बने पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल चैंपियन
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की
फिल्म इंडस्ट्री की पांच महान हस्तियों के नाम पर पीएम मोदी ने लॉन्च किया डाक टिकट, जानें इन सितारों की दास्तां
अमेरिका में 'फलों के राजा' आम का लुत्फ उठा रहीं 'देसी गर्ल', भारत से है खास कनेक्शन