हरियाणा के कैथल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. य़हां पर एक महिला के साथ आपतिजनक हालत में कमरे में मौजूद युवक पर हमला किया गया. बाद में युवक ने हमला किया तो नग्न हालत में युवक पेंट पहनते हुए छत से कूदा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
दअसल, कैथल शहर में करनाल रोड पर एक चौबारे पर यह घटना पेश आई. यहां पर युवक महिला के साथ कमरे में बैठा था तभी अचानक दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने महिला के साथ मौजूद युवक पर पेचकस से हमला हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ युवक आपतिजनक हालत में मिला, उसके बेटे ने हमला किया था. इस दौरान खुद को बचाने के प्रयास में घायल युवक ने अर्धनग्न हालत में चौबारे से छलांग लगा दी, लेकिन नीचे उसने अपनी पतलून बंद कर भागते समय एक काउंटर से टकराकर बेहोश हो गया. आसपास के दुकानदारों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटन की सूचना मिलते ही एसपी उपासना, डीएसपी सुशील और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि युवक ने पास ही दुकान से पेचकस खरीदा था और फिर मां के साथ मौजूद युवक पर कई वार किए.
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक बालकनी से गिरते हुए नजर आ रहा है और वह उठकर अपनी पैंट की चेन बंद कर उसे ठीक करते हुए भागता है. मृतक की पहचान कलायत हल्के के निवासी के रूप में हुई है. उसकी बाजू पर “सुरेंद्र” नाम लिखा हुआ पाया गया. डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में ज्यादा बोलने से बच रही है.
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला





