महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि यह एकतरफा मुकाबला होगा। पहले बल्लेबाजी हो, या फिर गेंदबाजी, टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतेगी।"
उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाएगी।"
भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के विरुद्ध दो बार जीत दर्ज कर चुका है। 14 सितंबर को टीम इंडिया ने लीग स्टेज मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की, जिसके बाद सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने अब तक इस संस्करण के सभी 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में जो 2 मुकाबले गंवाए, वो भारत के ही खिलाफ थे। ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल इस मैच में काफी ऊंचा होगा।
दोनों देशों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
भारत-पाकिस्तान ने यहां अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच टीम इंडिया ने जीते। पाकिस्तान सिर्फ 2 ही मुकाबले अपने नाम कर सका।
दोनों देशों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप में पहली बार फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस संस्करण में जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रही है, उसे देखते हुए भारतीय फैंस को लगता है कि भारत ही इस खिताब को अपने नाम करेगा।
Article Source: IANSYou may also like
'कांग्रेस काल में लोकतंत्र खतरे में था' आपातकाल का जिक्र कर केसी त्यागी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
बीएसई ने सितंबर में 190 निवेशकों की शिकायतों का किया समाधान
Job News असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक आवेदन करने का है मौका
शरद पूर्णिमा 2025: इस बार भद्रा और पंचक का साया, जानें तारीख और खास बातें!
झुंझुनू में पांच करोड़ के गांजा के साथ दो गिरफ्तार