-md.jpg)
Australia vs South Africa: मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) कन्कशन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज सीरीज से बाहर हो गए हैं। डार्विन में खेले गए मुकाबले में कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद ओवेन के हेलमेट पर लगी थी।
ओवेन को दूसरी गेंद पर ग्रिल पर गेंद लगने के बाद मैदान पर कन्कशन टेस्ट पास कर लिया था। लेकिन आउट होने के बाद उन्होंने लक्षणों में देरी की सूचना दी। उन्हें अब कम से कम 12 दिन तक अनिवार्य स्टैंड-डाउन पीरियड में रहना होगा, जिसका मतलब है कि वह वनडे डेब्यू का नहीं कर पाएंगे।
तेज गेंदबाज लांस मौरिस औऱ ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट अगले मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह एरॉन हार्डी और मैथ्यु कुहनेमन टीम में आए हैं।
मौरिस ने मौजूदा सीरीज की तैयारी की दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी और उनकी इस चोट का लंबा इतिहास है। आगे के इलाज के लिए वह पर्थ जाएंगे और अब ऑस्ट्रेलिया ए टीम के भारत दौरे के चार दिवसीय मैच में उनके खेलने को लेकर संदेह है।
वहीं शॉर्ट वेस्टइंडीज दौरे पर हुए साइड स्ट्रेन से नहीं उभर पाए हैं, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी-20 मैच में नहीं खेले और अब वह बाकी मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
हार्डी को शॉर्ट के कवर के तौर पर पहले ही टी-20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया जा चुका है। बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमन ने इससे पहले 2022 में चार वनडे मैच खेले थे और उनके टीम में शामिल होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का स्पिन अटैक मजबूत होगा।
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को 53 रनों की जीत के साथ टी-20 सीरीज़ बराबर की थी, सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को केर्न्स में होगा। वनडे सीरीज क मुकाबले 19 अगस्त, 22 और 24 अगस्त खेले जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreमिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम ज़म्पा।
You may also like
यूक्रेन युद्ध पर जब तक कोई डील नहीं होती... अलास्का शिखर वार्ता के बाद आया ट्रंप का पहला बयान, पुतिन बोले- अगली बार मॉस्को में
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहोंˈ पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
जान के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिएˈ मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपनाˈ एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैंˈ तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत