
हालांकि, यह वही सिद्धू हैं जिन्होंने टेस्ट में 9 शतक ठोके और मैदान पर 'सिक्सर सिद्धू' बनकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं इस क्रिकेटर, कमेंटेटर और राजनीतिज्ञ की कहानी, जो हर भूमिका में छाए रहे।
पटियाला में 20 अक्टूबर 1963 को जन्मे सिद्धू को क्रिकेट जगत में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और छक्कों की बौछार के लिए 'सिक्सर सिद्धू' के नाम से जाना जाता है। लेकिन उनकी विरासत में शतकों से कहीं ज्यादा चर्चा 1990 के उस 'गोल्डन डक' की होती है, जब पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने शारजाह में उन्हें पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया था। यह घटना आज भी मजेदार किस्से के तौर पर याद की जाती है।
हालांकि, सिद्धू कई बार उठकर खड़े हो जाते हैं, मैंने टेस्ट में सेंचुरी भी लगाई हैं, मेरी अच्छी पारियों का जिक्र नहीं होता, इस एक मैच का बहुत जिक्र होता है। 1990 के उस मैच में वकार की इंच-परफेक्ट यॉर्कर ने सिद्धू के स्टंप्स उखाड़ दिए थे। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने एक शो पर इस घटना को साझा किया था।
सिद्धू का क्रिकेट करियर 1983 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से शुरू हुआ और 1999 तक चला। उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 3,202 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं, जबकि 136 वनडे में 4,413 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 201 रन रहा। वनडे में उनका 134 सर्वोच्च स्कोर है।
हालांकि, सिद्धू कई बार उठकर खड़े हो जाते हैं, मैंने टेस्ट में सेंचुरी भी लगाई हैं, मेरी अच्छी पारियों का जिक्र नहीं होता, इस एक मैच का बहुत जिक्र होता है। 1990 के उस मैच में वकार की इंच-परफेक्ट यॉर्कर ने सिद्धू के स्टंप्स उखाड़ दिए थे। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने एक शो पर इस घटना को साझा किया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreफैंस सिद्धू की शायरी के दीवाने हैं और सिद्धू भी अपनी स्पेशल शायरी से फैंस को हंसने के लिए मौका जरूर देते हैं।
Article Source: IANSYou may also like
दिल्ली: कपिल मिश्रा ने श्रमिक परिवारों के साथ मिलकर मनाई दिवाली, मिठाइयां और पटाखे बांटे
बिहार चुनाव: जदयू के अभेद्य किले नालंदा में इस बार श्रवण कुमार बरकरार रख पाएंगे जीत?
AUS vs IND: विराट कोहली ने लंदन में बिताए अपने ब्रेक को लेकर बताई दिलचस्प बात
पेरिस: जिस म्यूजियम में मोनालिसा की पेंटिंग वहां बड़ी लूट, सब हैरान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बाल आश्रम में बच्चों के साथ मनाई दिवाली