India vs Oman Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh 100 T20I Wickets) ने शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में वो रिकॉर्ड बना दिया जो उनसे पहले भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंन विनय शुक्ला को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अर्शदीप के बाद हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। दोनों के नाम 96-96 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में अर्शदीप टॉप पर हैं, उन्होंने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल कर बहरीन के रिजवान बट को पीछे छोड़ा। बट ने 66 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
Fastest to reach 100 T20I Wickets by Pace Bowlers (Innings) 64 - Arshdeep Singh* 66 - Rizwan Butt 69 - Haris Rauf 71 - Bilal Khan 72 - Mark Adair 74 - Shaheen Shah Afridi 74 - Junaid Siddique 76 - Lasith Malinga#INDvOMA#AsiaCup pic.twitter.com/SOJe6UX8Gn
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 19, 2025वानिंदु हसरंगा को पछाड़कर अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों मे100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अर्शदीप ने 1329 गेंद में अपने 100 विकेट पूरे किए, वहीं हसरंगा ने इसके लिए 1368 गेंद डाली थी। राशिद खान इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
Fewest balls to reach 100 T20I Wickets 1185 - Rashid Khan 1220 - Sandeep Lamichhane 1329 - Arshdeep Singh* 1368 - Wanindu Hasaranga#INDvOMA#AsiaCup pic.twitter.com/Zt4yNFCv2W
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 19, 2025बता दें कि अर्शदीप का मौजूदा एशिया कप में यह पहला मुकाबला था। पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ हुए पहले दो मुकाबलों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमुकाबले की बात की जाए तो भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। भारत की टीम सुपर 4 राउंड में पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG की टिकटों में बढ़ोतरी, जानें पूरी जानकारी
सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?
Activa और Jupiter ख़रीदने का है प्लान? रुकिए! सरकार के एक फ़ैसले से हज़ारों रुपये बच सकते हैं
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख लीक? जानें कब आएगा पैसा
दीप्ति नवल ने फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में आए बड़े बदलावों पर साझा की अपनी राय