भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, "पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए इस हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। पीड़ित परिवारों की पीड़ा अकल्पनीय है। इस मुश्किल समय में भारत और पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी है। हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।"
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम में मासूमों पर हुए इस बर्बर हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।"
हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने 'एक्स' कहा, "सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। आतंक कभी नहीं जीत सकता। हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं।"
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, "यह आतंकी हमला बेहद दिल तोड़ने वाला है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। नफरत और हिंसा के खिलाफ हम सबको एकजुट रहना होगा। हमारी दुनिया में आतंक की कोई जगह नहीं है और हमें हर हाल में नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना होगा।"
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, "कश्मीर एक बेहद सुंदर इलाका है, जहां क्रिकेट की वजह से मुझे कई बार जाने का मौका मिला। वहां पर्यटकों की हत्या की खबर से दिल दुखा है। भारत को अस्थिर करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।"
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, "पहलगाम की इस घटना से मन व्यथित है। सभी पीड़ितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।"
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। भारत जवाब देगा।"
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ है। पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। हमें मानवता और एकता के साथ खड़े रहना होगा।"
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। भारत जवाब देगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
नालंदा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों ने की बैठक
पहलगाम हमलाः जम्मू-कश्मीर में कई जगह बंद, पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ
पाकिस्तानी सेना प्रमुख चाहते भारत के साथ बढ़े टेंशन... पहलगाम हमले के पीछे बड़ी साजिश, चीन का मौन समर्थन? समझें
ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन सफर, एक बार बैठने पर 4 दिनों तक उतरने का नहीं मिलेगा मौका ♩
Maulana Gora Statement :मुस्लिम महिलाओं का बाजारों में गैर-मर्दों से मेहंदी-चूड़ी लगवाना शरीयत के खिलाफ: मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा