
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट के चलते मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरगें। बीसीसीआई द्वारा इसकी इसकी जानकारी दी गई है।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में कैच पकड़ने के दौरान सुदर्शन को चोट लगई थी। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें तीसरे दिन के खेल में शामिल ना करने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
सुदर्शन ने दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल का शानदार कैच लपका था। कैंपबेल के शॉट के पीछे इतनी ताकत थी कि सुदर्शन चोटिल हो गए।
मुकाबले की पहली पारी में सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 165 गेंदों में 87 रन की पारी खेली थी। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसावल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की शानदार साझेदारी की थी। सीरीज के पहले मुकाबले में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे।
सुदर्शन ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू किया था, लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सात पारियों मेसिर्फ 147 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की। टॉप स्कोरर रहे जायसवाल जिन्होंने 175 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन, ध्रुव जुरेल ने 44 रन और नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन की पारी खेली।
You may also like
साइंस-मैथ्स में बच्चों को अनपढ़ बनाएंगे ट्रंप? जानें कैसे H-1B की बढ़ी फीस कर देगी टीचर्स को अमेरिका से दूर
नियाथु खेल महोत्सव सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, युवाओं, स्वास्थ्य और एकजुटता का उत्सव : नागालैंड के राज्यपाल
कर्नाटक : प्रियांक खड़गे के पत्र पर भाजपा का पलटवार, मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग
झारखंड: जमशेदपुर में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आदित्य साहू ने झामुमो-कांग्रेस पर साधा निशाना
एशियाई युवा खेल 2025: भारतीय दल का एमथ्रीएम फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती ने किया अभिनंदन