IPL 2025 GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उसके ही होम ग्राउंड अहमदाबाद में 33 रन से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया। मिचेल मार्श के 117 रन और निकोलस पूरन की 27 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी ने लखनऊ को 235/2 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात की टीम शाहरुख खान के 57 रन के बावजूद 202/9 तक ही पहुंच सकी। गेंदबाज़ी में विलियम ओ#39;रूर्के ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।
Next Story

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मिली चेतावनी, मार्श-पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी और ओ'रूर्के का जलवा, लखनऊ ने गुजरात को उसके घर में 33 रन से हराया
Send Push