Pakistan vs South Africa 3rd T20 Highlights: गद्दाफी में खेले गए टी20 सीरीज के निर्णायक तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 139 रन पर रोका और फिर बाबर आजम की नाबाद 68 रनों की शानदार पारी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार, 1 नवंबर को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 36 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस (21) और कप्तान डोनोवन फरेरा (29) ने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और जॉर्ज लिंडे खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि निचले क्रम में कॉर्बिन बॉश ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेलकर टीम को 139 रन तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नवाज और सलमान मिर्जा को 1-1 सफलता मिली।
140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हुए और साहिबजादा फरहान (19) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम और कप्तान सलमान अली आगा ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी की।
बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। वहीं कप्तान सलमान अली आगा ने 26 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। अंत में पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से यह मुकाबला जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका की ओर से लिज़ाड विलियम्स और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कप्तान डोनोवन फरेरा और एंडिले सिमेलाने को 1-1 विकेट मिला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के पांच विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मचा चुकी हैं तहलका

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'




