एशिया कप 2025 का पहलामुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मंगलवार, 9सितंबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है।
टी20 हेड-टु-हेड में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें अफगानिस्तान ने 3 और हॉन्ग कॉन्ग ने 2 मैच जीते हैं। पिछले दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी, जिसमें 2016 एशिया कप का मैच भी शामिल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।
हॉन्ग कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए` हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ` भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
कुरूद में पुष्प वर्षा के बीच गूंजा भारत माता की जय
हमास आज छोड़ेगा इजराइली बंधकों को, ट्रंप पहुंच रहे हैं तेल अवीव, नेतन्याहू भावुक
बिहार चुनाव: एनडीए में सीटों का हुआ बंटवारा, जीतन राम मांझी बोले- 'हमारे महत्व को कम आंका गया'