अगली ख़बर
Newszop

शतकीय साझेदारी कर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी

Send Push
image

Smriti Mandhana-Pratika Rawal Partnership: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारतीय ओपनर्स प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने मिलकर एक शानदार इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन जोड़े और ऐसा कर भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना डाला।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय ओपनर्स ने शुरुआत से ही कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन की शतकीय साझेदारी की। यह साझेदारी 24.3 ओवर तक चली और इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, प्रतिका रावल ने 96 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का रहा।

इस साझेदारी के साथ मंधाना और रावल की जोड़ी ने भारतीय महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। यह भारत के लिए महिला वनडे में उनकी छठी शतकीय ओपनिंग साझेदारी रही, जिससे उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादाजया शर्मा और अंजू जैन और जया शर्मा और करूणा जैन की पांच-पांच शतकीय साझेदारियों के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इतना ही नहीं, तिका रावल और स्मृति मंधाना की 155 रन की यह साझेदारी महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। उन्होंने इंग्लैंड की एनिड बेकवेल और लिन थॉमस की 1973 वर्ल्ड कप में 101 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय पारी की बात करें तो मंधाना और रावल की विस्फोटक शुरुआत के बाद मध्यक्रम ने भी योगदान दिया। हरलीन देओल ने 38, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33, ऋचा घोष ने 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन बनाए। भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए, जबकि सोफी मोलिनेक्स को 3 और एश गार्डनर व मेगन शुट्ट को 1-1 सफलता मिली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें