
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
बुमराह अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक 138 पारियों में 170 विकेट लिए हैं, वहीं मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए हैं।
बता दें कि अनफिट होने के कारण बुमराह कुछ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए नौ मैच में से पांच में से जीत दर्ज की है।
You may also like
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश ⤙
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; ⤙
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण