Next Story
Newszop

PBKS vs DC Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

Send Push
PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)

का कारवां 24 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचेगा। जहां पर पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी तब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मैच को रद्द करना पड़ा था।

प्लेऑफ की बात करें तो पंजाब पहले ही वहां पहुंच चुकी है, जबकि दिल्ली का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड आईपीएल में कैसा है?

PBKS vs DC Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 34 बार खेला गया है। पंजाब ने 17 मैचों में बाजी मारी है, जबकि दिल्ली के हाथ 16 जीत ही लग पाई है। एक मुकाबला भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से इस सीजन ही रद्द कर दिया गया था। पंजाब और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 202 है, जबकि दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 231 है।

मैच 34
पंजाब किंग्स 17
दिल्ली कैपिटल्स 16
टाई 00
नो रिजल्ट 00

जहां तक पिछले पांच मैचों में पीबीकेएस और डीसी के प्रदर्शन का सवाल है, जो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं, तो वहां भी पंजाब 3 जीत के साथ आगे है। वहीं दिल्ली की टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है।

PBKS vs DC: दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

Loving Newspoint? Download the app now