इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने जहां चार बदलाव किए है, तो भारत ने भी इस टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। हालांकि, इन बदलावों के बावजूद मुकाबले में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है। तो आइए जानते हैं वह इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं?
तो वजह से नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंहबता दें कि टाॅस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोई खास वजह तो नहीं बताई, बस कहां कि मैनेजमेंट ने तीन बदलाव किए हैं। पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह के लिए जगह नहीं बन पाई।
गिल ने आगे कहा- गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए। हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं, हम जीत के करीब पहुँच गए हैं और अब 5-10% की अतिरिक्त बढ़त की उम्मीद है, खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगा देंगे। हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनइंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रtक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
You may also like
रूसी तेल पर आखिर भारत को क्यों धमकी दे रहे ट्रंप? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह
Uttarkashi Cloudburst: एक नहीं, उत्तरकाशी में तीन जगह फटे थे बादल, 8-10 सैनिक भी लापता, तबाही की पूरी रिपोर्ट
NEET 2025 काउंसलिंग टली, अब कब होगा सीट अलॉटमेंट? MCC जल्द जारी करेगा रिवाइज्ड शेड्यूल
'120 बहादुर' के लिए फरहान अख्तर ने राशि खन्ना को क्यों चुना, डायरेक्टर ने किया खुलासा
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप ने फिर दिखाए बगावती तेवर, पांच दलों से किया गठबंधन