IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लखनऊ की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 178 रन ही बना पाई। यह जारी सीजन में 8 मैचों में टीम की लगातार चौथी और ओवरऑल छठी हार है। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 4 अंक और 0.633 रन रेट के साथ 8वें स्थान पर है।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। लेकिन टीम के पास अभी भी एक मौका है। आइए आपको बताते हैं कि राजस्थान कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
इस तरह से प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आईपीएल 2025 के अपने बचे हुए सभी छह मैच जीतने होंगे। अगर वे अब कोई भी मैच हारते हैं, तो वे टॉप-4 में जगह नहीं बना पाएंगे। बचे छह मैचों में छह जीत भी RR को प्लेऑफ में जगह की गारंटी नहीं देगी क्योंकि चार टीमें – गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स – पहले ही 10 अंक हासिल कर चुकी हैं और उन्हें कम से कम छह मैच और खेलने हैं, और वे दावेदारी में बने रहेंगे।
14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए, राजस्थान को यह सुनिश्चित करना होगा कि तीन से अधिक टीमें 14 से ज्यादा अंकों के साथ अपना लीग स्टेज खत्म न करें और साथ ही अंत में उनका नेट रन रेट दूसरों की तुलना में बेहतर रहे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजस्थान रॉयल्स इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।
राजस्थान रॉयल्स के अगले 6 मैचरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ, 24 अप्रैल (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ, 28 अप्रैल (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 1 मई (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, 4 मई (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 12 मई, (एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक)
पंजाब किंग्स के खिलाफ, 16 मई (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
You may also like
WATCH: आवेश खान की इस बॉल ने बदल दिया पूरा मैच, देखिए कैसे उड़ाए जायसवाल के स्टंप
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई ∘∘
Will GST Be Imposed on UPI Transactions Above ₹2000? Government Issues Official Clarification
खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया 'चुनावी रणनीति'
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं, घर में है वास्तुदोष. तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ∘∘