IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टीम इस वक्त 10 मैच में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर बनी हुई है। इस बीच केकेआर कैंप से जुड़ी अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है।
कप्तान अजिंक्य रहाणे दिल्ली के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, 1 मई को केकेआर के मेडिकल स्टाफ द्वारा रहाणे की चोट की गंभीरता का आकलन किया जाएगा।
अजिंक्य रहाणे ने इंजरी को लेकर दिया अपडेटअजिंक्य रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के 11वें ओवर के दौरान आंद्रे रसेल की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के एक शॉट को रोकने की कोशिश की और गेंद उनकी उंगली से टकरा गई। रहाणे दर्द में नजर आए थे और फिर केकेआर टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। रहाणे मैदान पर वापस नहीं लौटे और केकेआर के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर की जगह वैभव अरोरा को इम्पैक्ट सब के रूप में शामिल किया गया, और ऑलराउंडर सुनील नरेन ने कप्तानी की।
रहाणे ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर अपनी इंजरी को लेकर बताया, “बुरा नहीं है। मैं ठीक हो जाऊंगा”। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने अपडेट देते हुए पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बताया, “यह बहुत गंभीर नहीं लगता। उन्हें दो या तीन दिन लग सकते हैं। डॉक्टर ही सब बता पाएंगे, लेकिन अभी वह ठीक है। उन्हें कुछ टांके लगे हैं, लेकिन वह ठीक है।”
कोलकाता नाइट राइडर्स कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है10 मैचों के बाद सिर्फ चार जीत और एक ड्रॉ के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। फ्रेंचाइजी को टॉप-4 में रहने के लिए, उन्हें अपने शेष चार लीग मैचों में से तीन में जीत सुनिश्चित करनी होगी। अगर ऐसा होता है, तो लीग स्टेज के बाद 15 अंकों के साथ, केकेआर टॉप-4 में रहेगी और लगातार दूसरे सीजन के लिए प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
You may also like
WATCH: लो भाई ये भी देख लो, नेट्स में Dewald Brevis की गेंद पर भी Out हो गए Deepak Hooda; फैंस ने उड़ाया मज़ाक
अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज, बोले 'सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं'
'विवाद से विश्वास' स्कीम से लेकर बैंक में फॉर्म 15जी जमा करने की आखिरी डेडलाइन आज
'सबने समझा मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं…' सीमा पाहवा ने किस बात पर दी सफाई?
Fact Check: पाकिस्तानियों इन लाशों को ले जाना...? क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई