साउथ अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है और उनका सामना पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। WTC फाइनल 11-15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है।
साउथ अफ्रीका बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो साझा किया गया है, जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा ने एक-एक कर स्क्वॉड में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।
कॉर्बिन बॉश को मिली स्क्वॉड में जगहऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेम्बा बावुमा अपने सभी रेगुलर खिलाड़ियों, जैसे लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा और रयान रिकेल्टन की वापसी के साथ एक मजबूत टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की जगह बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को तरजीह दी गई है, जबकि कॉर्बिन बॉश को भी मौका मिला है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अपने डेब्यू पर सभी को प्रभावित किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीमटेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंगम, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, टोनी डी जोर्जी, डेन पैटरसन, सेनुरन मुथुसामी
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा साउथ अफ्रीकाDefining moments. Unshakable character. This is what Test cricket’s all about 🏏.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 13, 2025
As we look to the battle that awaits, we acknowledge growth and reward perseverance 💪👏.
This isn’t just a squad; it’s a statement of intent and a true reflection of grit 🇿🇦.#WTC25 #WozaNawe… pic.twitter.com/qa1de9NFWX
साउथ अफ्रीका 69.44 PCT के साथ WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा। उन्होंने घर पर दबदबा बनाया, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती जबकि भारत के खिलाफ ड्रॉ खेला। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पर जीत के साथ विदेशी धरती पर उनका फॉर्म भी उतना ही प्रभावशाली रहा। 12 में से आठ मैच जीतकर और एक ड्रॉ के साथ अफ्रीकी टीम ने अपने पहले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
You may also like
आदमपुर से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी: 'आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे'
मिसाइल से लेकर ड्रोन तक, पाकिस्तान चीन से क्या-क्या ख़रीदता है?
कर्नल सोफिया पर बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी, मध्य प्रदेश में गरमाई सियासत
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हुई, विपक्ष ने सीएम भगवंत मान से इस्तीफे की कि मांग
मुंद्रा ड्रग्स भंडाफोड़: 21,000 करोड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को नहीं दी राहत, जमानत याचिका खारिज