जिन लोगों की फैमिली बड़ी होती है, वह लोग 7-सीटर कार खरीदना पसंद करते है ताकि पूरी फैमिली एक साथ यात्रा कर सकें. आजकल 7-सीटर कार में स्टाइल, डिजाइन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल रहा है. अगर आपकी फैमिली भी बड़ी है और आप 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको मार्च 2025 की टॉप सेलिंग 7-सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं. ऐसे में आपके लिए इस बात का फैसला करना आसान हो जाएगा कि कौन सी 7-सीटर कार खरीदी जाएं. मारुति सुजुकी अर्टिगामारुति सुजुकी की 7-सीटर कार अर्टिगा भारत की सबसे पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी है. मार्च 2025 में 7-सीटर कार में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी अर्टिगा की है, जो कि 16,804 यूनिट्स है. महिंद्रा स्कॉर्पियोमहिंद्रा स्कॉर्पियो ने मार्च 2025 में 13,913 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत कम है. बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉसमार्च 2025 में बिक्री के मामले में टोयोटा इनोवा और हाइक्रॉस भी आगे है. इस कार ने कुल 9,856 यूनिट्स की बिक्री की है. महिंद्रा बोलेरो 7-सीटर कार महिंद्रा बोलेरो ने मार्च 2025 में 8,031 यूनिट्स की बिक्री की है. यह बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी कम है. किआ कैरेन्सकिआ की 7-सीटर कार किआ कैरेन्स ने बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. किआ कैरेन्स ने मार्च 2025 में 5,512 यूनिट्स की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की ग्रोथ है.
You may also like
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय रेलवे की लोअर बर्थ रिजर्वेशन सुविधा
स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर ये हुआ
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ∘∘
नाग देवता के इन चमत्कारी मंदिरों के दर्शन मात्र से ही खुल सकते हैं किस्मत के बंद ताले ∘∘
कश्मीर के kishtwar में बरसेगी आसमानी आफत बादल फटने से 100 से ज्यादा लोग बचाए गए और 3 की मौत..