Next Story
Newszop

भारत पर पाकिस्तान करता है आतंकी हमला लेकिन फिर भी दोनों देश के बीच करोड़ों का कारोबार

Send Push
इस समय भारत के हर शख्स के दिमाग में पहलगाम का नाम गूंज रहा है. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूम लोगों ने अपनी जान गवा दी है, जिसके बाद देश का लगभग हर नागरिक पाकिस्तान से बदले की मांग कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा बार बार आतंकी हमले किए जाने के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच करोड़ों रुपये का कारोबार होता है यानी भारत पाकिस्तान को करोड़ों रुपये का सामान भेजता है. भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबारकथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमले किए जाने के बावजूद भी भारत और पाकिस्तान के बीच सामानों का आयात-निर्यात होता है. हालांकि, साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात काफी कम कर दिया है लेकिन भारत पाकिस्तान को सामान निर्यात कर रहा है. आपको बता दें कि साल 2020 के मुकाबले भारत का पाकिस्तान में निर्यात 300 प्रतिशत तक बढ़ गया है.बीते 5 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे कारोबार में काफी तेजी आई है. साल 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 1.21 अरब डॉलर यानी 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. वहीं साल 2028 में कारोबार 2.35 अरब डॉलर था. साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद इसमें गिरावट आई है क्योकिं भारत ने पाकिस्तान आयात लगभग बंद कर दिया था लेकिन 2023 के मुकाबले 2024 में यह 127 प्रतिशत बढ़कर 1.21 अरब डॉलर तक पहुंच गया. भारत पाकिस्तान के बीच ये सामान होता है आयात-निर्यातभारत पाकिस्तान को कई सारी चीजें निर्यात करता है. इसमें जैविक रसायन, औषधीय उत्पाद, चीनी और मिठाइयां शामिल हैं. वहीं भारत पाकिस्तान से कपड़े, नमक, गंधक, चूना और सीमेंट जैसी चीजें आयात करता है. आपको बता दें कि साल 2019 के बाद से भारत ने पाकिस्तान के सभी उत्पादों पर 200 फीसदी टैरिफ लगा दिया था, जो अभी तक लगा हुआ है.
Loving Newspoint? Download the app now