शेयर मार्केट में शुक्रवार को ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव आया और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग आई. क्लोज़िंग बेल के साथ सेंसेक्स 345 अंकों की गिरावट के साथ 84212 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में 96 अंकों की गिरावट रही और वह 25795 के लेवल पर बंद हुआ. इस बीच कुछ ऐसे लार्जकैप स्टॉक में भी प्रॉफिट बुकिंग आई जो ऊपरी लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में भी जमकर प्रॉफिट बुकिंग हुई. Titan Company Ltd के शेयर 1.50% की गिरावट के साथ 3,718.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 3.29 लाख करोड़ रुपए है.
Titan Company के शेयर में स्विंग हाई लेवल ब्रेक हुआटाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में शुक्रवार को डेढ़ प्रतिशत से अधिक गिरावट हुई, जिसके बाद स्टॉक ने चार्ट पर अपना लास्ट स्विंग हाई लेवल ब्रेक कर दिया. शुक्रवार को चार्ट पर इतनी बड़ी बेयरिश मारुबूज़ू कैंडल बनी है कि उसमें पिछले दो दिनों के प्राइस एक्शन कवर हो गए हैं. टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में आज 3,781.00 रुपए का डे हाई देखने को मिला. स्टॉक में 3740 रुपए का लेवल लास्ट स्विंग लेवल था, जो अब क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रेक हो चुका है. आगे स्टॉक में और गिरावट आ सकती है.
टाइटन कंपनी के शेयर में और प्रॉफिट बुकिंग संभवटाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में वर्तमान रैली के बाद एक अच्छा खासा रिट्रेसमेंट आ सकता है, जो स्टॉक को 3600 रुपए तक के लेवल दिखा सकता है.इस तरह स्टॉक में अभी अपने लास्ट स्विंग की हद तोड़ने के बाद और बिकवाली होने की उम्मीद है. स्टॉक में अगर पुलबैक भी आया तो वह 3743 रुपए के लेवल तक ही आ सकता है. इस लेवल को स्टॉप लॉस मानकर टाइटन के शेयरों में नीचे की मूव एक्सपेक्ट करनी चाहिए.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस लगातार पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन से बढ़त में हैं. अब इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना है जिसकी शुरुआत शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में हो चुकी है. टाइटन के स्टॉक में शुक्रवार को जैसा प्राइस एक्शन बना है, उसके बाद पुलबैक की छोटी मोटी कोशिश पर फिर से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है. स्टॉक में अगली तेज़ी का दौर अभी आ सकता है, जब इसमें 3760 रुपए के लेवल के ऊपर क्लोज़िंग न हो.
Titan Company के शेयर में स्विंग हाई लेवल ब्रेक हुआटाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में शुक्रवार को डेढ़ प्रतिशत से अधिक गिरावट हुई, जिसके बाद स्टॉक ने चार्ट पर अपना लास्ट स्विंग हाई लेवल ब्रेक कर दिया. शुक्रवार को चार्ट पर इतनी बड़ी बेयरिश मारुबूज़ू कैंडल बनी है कि उसमें पिछले दो दिनों के प्राइस एक्शन कवर हो गए हैं. टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में आज 3,781.00 रुपए का डे हाई देखने को मिला. स्टॉक में 3740 रुपए का लेवल लास्ट स्विंग लेवल था, जो अब क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रेक हो चुका है. आगे स्टॉक में और गिरावट आ सकती है.
टाइटन कंपनी के शेयर में और प्रॉफिट बुकिंग संभवटाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में वर्तमान रैली के बाद एक अच्छा खासा रिट्रेसमेंट आ सकता है, जो स्टॉक को 3600 रुपए तक के लेवल दिखा सकता है.इस तरह स्टॉक में अभी अपने लास्ट स्विंग की हद तोड़ने के बाद और बिकवाली होने की उम्मीद है. स्टॉक में अगर पुलबैक भी आया तो वह 3743 रुपए के लेवल तक ही आ सकता है. इस लेवल को स्टॉप लॉस मानकर टाइटन के शेयरों में नीचे की मूव एक्सपेक्ट करनी चाहिए.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस लगातार पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन से बढ़त में हैं. अब इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना है जिसकी शुरुआत शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में हो चुकी है. टाइटन के स्टॉक में शुक्रवार को जैसा प्राइस एक्शन बना है, उसके बाद पुलबैक की छोटी मोटी कोशिश पर फिर से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है. स्टॉक में अगली तेज़ी का दौर अभी आ सकता है, जब इसमें 3760 रुपए के लेवल के ऊपर क्लोज़िंग न हो.
You may also like

15 करोड़ का है फराह खान का घर? राखी सावंत ने पूछी कीमत, तो बोलीं- इतने करोड़ की तो हमारे वॉचमैन की खोली है

दिल्ली: कपिल मिश्रा ने अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोकपुरी में छठ घाटों का किया निरीक्षण

गुरु तेग बहादुर का बलिदान सदियों तक प्रेरित करेगा... दिल्ली में 350वें शहीदी दिवस कीर्तन दरबार में पहुंचे केजरीवाल

असम कैबिनेट ने 12,000 से अधिक एसएसए शिक्षकों के नियमितीकरण को दी मंजूरी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने विधायकों कृष्ण कमल तांती और तरंग गोगोई को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं




