नई दिल्ली: देश भर में लाखों यात्री हर दिन ट्रेन से सफर करते है. रेलवे का नियम आज यानी 1 मई 2025 से बदल गया है. अगर आप भी अक्सर रेलवे से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है. देश भर के लोग हर दिन रेलवे से सफर करते है. ऐसे में कई लोगों का ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उन्हें वेटिंग टिकट मिल जाती है. अब तक वेटिंग टिकट वाले यात्री एसी या स्लीपर कोच में आराम से सफर कर लेते थे. लेकिन अब ऐसा आप नहीं कर पाएंगे. वेटिंग टिकटआज 1 मई 2025 से रेलवे का नियम बदल गया है. वेटिंग लिस्ट वाले यात्री अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे, बल्कि उन्हें जनरल कोच में यात्रा करनी होगी. क्यों बदला गया नियमरेलवे ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वेटिंग टिकट होने के बावजूद भी कुछ यात्री सफर करने के लिए एसी और स्लीपर में कोच में बैठ जाते हैं. जिसके वजह से जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होता है उन्हें सीट नहीं मिलती थी और वो पूरे सफर के दौरान खड़े होकर काफी दिक्कतों के साथ सफर करते थे. एडवांस रिजर्वेशन पीरियडएडवांस रिजर्वेशन पीरियड के दिन भी घटा दिए गए है. एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. रिफंड राशिटिकट रद्द करने पर रिफंड राशि अब दो दिनों में मिल जाएगी.
You may also like
बहराइच में भेड़ियों के बाद कुत्तों का कहर, 'हनुमान' बनकर आए बंदर ने मासूम को आदमखोर झुंड से बचाया
कल का मौसम 2 मई 2025: दिल्ली से लेकर बिहार-राजस्थान तक... बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आंधी बारिश का अलर्ट!
इस लिस्ट में दूर-दूर तक पाकिस्तान की टक्कर में नहीं है भारत, चीन-अमेरिका भी हैं पीछे
Controversy Over Ajaz Khan's Show 'House Arrest' : अब एजाज खान के शो 'हाउस एरेस्ट' को लेकर विवाद, अश्लीलता देख भड़के लोग, निशिकांत दुबे बोले होगी कार्रवाई
समुद्र किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना 〥