अगर आप अपने पैसों का निवेश करने के लिए एक ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और मिलने वाला रिटर्न भी ज्यादा हो, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपने पैसों को निवेश कर लाखों रुपये का रिटर्न पा सकते हैं. ऐसे में यह स्कीम निवेश के लिए बेस्ट है. हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम के बारे में.
PPF स्कीम में निवेशपब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम है, जो निवेश के लिए बेस्ट है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. इस 15 साल के दौरान आपको हर साल एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है, जिस पर सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. PPF स्कीम में आप केवल 500 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं अधिकतम निवेश की सीमा 1.50 लाख रुपये है. PPF स्कीम में 15 साल पूरे होने के बाद आप चाहे तो अपने अकाउंट को 2 बार 5-5 साल के लिए आगे बढ़वा सकते हैं.
PPF स्कीम में पाएं 6 लाख का रिटर्नअगर आप हर साल 50,000 रुपये PPF स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं और ऐसा 15 सालों तक करते हैं, तो आप कुल 7.50 लाख रुपये निवेश करेंगे. 15 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल 13,56,070 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 6,06,070 रुपये का मुनाफा होगा.
कैसे शुरू करें PPF स्कीम में निवेश?
PPF स्कीम में निवेश करने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ में पोस्ट ऑफिस में जाकर भी आप आवेदन कर सकते हैं.
PPF स्कीम में निवेशपब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम है, जो निवेश के लिए बेस्ट है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. इस 15 साल के दौरान आपको हर साल एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है, जिस पर सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. PPF स्कीम में आप केवल 500 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं अधिकतम निवेश की सीमा 1.50 लाख रुपये है. PPF स्कीम में 15 साल पूरे होने के बाद आप चाहे तो अपने अकाउंट को 2 बार 5-5 साल के लिए आगे बढ़वा सकते हैं.
PPF स्कीम में पाएं 6 लाख का रिटर्नअगर आप हर साल 50,000 रुपये PPF स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं और ऐसा 15 सालों तक करते हैं, तो आप कुल 7.50 लाख रुपये निवेश करेंगे. 15 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल 13,56,070 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 6,06,070 रुपये का मुनाफा होगा.
कैसे शुरू करें PPF स्कीम में निवेश?
PPF स्कीम में निवेश करने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ में पोस्ट ऑफिस में जाकर भी आप आवेदन कर सकते हैं.
You may also like
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर करें खास उपाय, सभी संकट होंगे दूर
डॉक्टर की भी` हुई बोलती बंद। हींग और मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं
विधानसभा में गूंजा चित्तौड़गढ़ में गोरा बादल स्टेडियम का मुद्दा, वीडियो में जानें विधायक आक्या बोले– “कचरे जैसा हो गया है मैदान”
जयपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा: कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
हथनी` का दूध` पीना चाहती थी छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video