भारत में खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई है. पिछले महीने यानी जुलाई की बात करें तो जुलाई में खुदरा महंगाई 1.55 प्रतिशत थी, जो पिछले 8 सालों के निचले स्तर पर थी. महंगाई में इस हल्की बढ़ोतरी का कारण पिछले कुछ सालों में महंगाई का निचले स्तर पर रहना और खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि है. आइए जानते हैं.
खाने-पीने की चीजों में महंगाईखाद्य महंगाई की बात करें तो खाद्य महंगाई में जुलाई में 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई थी. वहीं अगस्त के महीने में खाद्य महंगाई में 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में कुल महंगाई में इजाफा हुआ है क्योकिं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी CPI में लगभग आधी हिस्सेदारी खाद्य महंगाई की है.
अन्य आंकड़ों को देखें तो ईंधन और बिजली की महंगाई 2.67 प्रतिशत से घटकर 2.43 प्रतिशत पर है. हाउसिंग सेक्टर में महंगाई 3.17 प्रतिशत से घटकर 3.09 प्रतिशत पर है. इसके अलावा अन्य जरूरी सामानों पर महंगाई 2.5 प्रतिशत से घटकर 2.33 प्रतिशत पर है. सब्जियों की कीमत पर बात करें तो अगस्त में सब्जियों की कीमत में 15.92 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पिछले महीने यानी जुलाई में यह गिरावट 20.69 प्रतिशत थी.
अगस्त में ग्रामीण महंगाई की बात करें तो इस दौरान ग्रामीण महंगाई 1.69 प्रतिशत रही. जुलाई में यह दर 1.18 प्रतिशत थी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई अगस्त में -0.70 प्रतिशत रही, जो जुलाई में -1.74 प्रतिशत थी.
महंगाई पर RBIआपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने इस साल अपने रेपो रेट में कुल 1 प्रतिशत की कटौती की है. वहीं हाल ही में हुई MPC मीटिंग में RBI ने रेपो रेट को 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा था. RBI ने इस समय पर महंगाई पर बात करते हुआ कहा था कि महंगाई की स्थिति ज्यादा चिंताजनक नहीं है.
खाने-पीने की चीजों में महंगाईखाद्य महंगाई की बात करें तो खाद्य महंगाई में जुलाई में 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई थी. वहीं अगस्त के महीने में खाद्य महंगाई में 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में कुल महंगाई में इजाफा हुआ है क्योकिं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी CPI में लगभग आधी हिस्सेदारी खाद्य महंगाई की है.
अन्य आंकड़ों को देखें तो ईंधन और बिजली की महंगाई 2.67 प्रतिशत से घटकर 2.43 प्रतिशत पर है. हाउसिंग सेक्टर में महंगाई 3.17 प्रतिशत से घटकर 3.09 प्रतिशत पर है. इसके अलावा अन्य जरूरी सामानों पर महंगाई 2.5 प्रतिशत से घटकर 2.33 प्रतिशत पर है. सब्जियों की कीमत पर बात करें तो अगस्त में सब्जियों की कीमत में 15.92 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पिछले महीने यानी जुलाई में यह गिरावट 20.69 प्रतिशत थी.
अगस्त में ग्रामीण महंगाई की बात करें तो इस दौरान ग्रामीण महंगाई 1.69 प्रतिशत रही. जुलाई में यह दर 1.18 प्रतिशत थी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई अगस्त में -0.70 प्रतिशत रही, जो जुलाई में -1.74 प्रतिशत थी.
महंगाई पर RBIआपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने इस साल अपने रेपो रेट में कुल 1 प्रतिशत की कटौती की है. वहीं हाल ही में हुई MPC मीटिंग में RBI ने रेपो रेट को 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा था. RBI ने इस समय पर महंगाई पर बात करते हुआ कहा था कि महंगाई की स्थिति ज्यादा चिंताजनक नहीं है.
You may also like
जब लड़के वालों ने दहेज` नहीं लिया, बहू को दी 11 लाख की कार। 'दहेज का दानव उल्टे पांव भागा
53 करोड़ से ज्यादा व्यूज! आम्रपाली-खेसारी का ये भोजपुरी रोमांस देखकर दिल धड़क जाएगा, वीडियो देखो तो सही
NEET UG 2026: ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी और ग्रामीण छात्रों की चिंता
शादी कर के दुल्हन संग` लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा
सुपर 4 से पहले सूर्या ने पाकिस्तान को फिर किया बेइज्जत, No Handshake विवाद के बाद भारतीय कप्तान का बयान