नई दिल्ली: डिविडेंड किसी कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा होता है जो आमतौर पर हर तिमाही या साल में उसके शेयरधारकों को दिया जाता है. यह निवेशकों के लिए, खासकर उन निवेशकों के लिए जो स्थिर और अनुमानित रिटर्न चाहते हैं, इनकम का एक रेग्यूलर सोर्स देता है. नियमित रूप से डिविडेंड देने वाली कंपनियों को अक्सर वित्तीय रूप से मजबूत और शेयरधारकों के अनुकूल माना जाता है.
यह फाइनेंशियल रेशियो, जिसे डिविडेंड यील्ड कहा जाता है, दिखाता है कि कोई कंपनी अपने वर्तमान शेयर मूल्य की तुलना में कितना डिविडेंड देती है. एसबीआई सिक्योरिटीज़ ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के टॉप 5 डिविडेंड देने वाले शेयरों के बारे में बताया है. इन कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों, वित्त वर्ष 2025, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 - में लगातार डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे ये स्थिर आय चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बन गई हैं.
Premco Globalइस लिस्ट में पहला नाम प्रेमको ग्लोबल का आता है. प्रेमको ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2025 में 10.3% का डिविडेंड यील्ड दिया है. स्टॉक का पेआउट रेशियो 156.4% था, जो दिखाता है कि इसने अपने नेट प्रॉफिट से अधिक डिविडेंड का भुगतान किया. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में इसका डिविडेंड यील्ड 2.3% और वित्त वर्ष 2023 में 3.4% था.
Vedantaइस लिस्ट में दूसरा नाम वेदांता का आता है. वेदांता ने वित्त वर्ष 2025 में 9.3% का डिविडेंड यील्ड दिया, जो कि 113.5% के पेआउट रेशियो पर आधारित था. इससे पता चलता है कि कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट की तुलना में थोड़ा अधिक डिविडेंड का भुगतान निवेशको को किया.
Jagran Prakashanइस लिस्ट में तीसरा नाम जागरण प्रकाशन का आता है. वित्त वर्ष 2025 में जागरण प्रकाशन का डिविडेंड यील्ड 8.3% रहा. वहीं कंपनी का पेआउट रेशियो 99.7% था, जो दिखाता है कि कंपनी ने अपना लगभग पूरा नेट प्रॉफिट डिविडेंड के रूप में चुकाया.
PTC Indiaइस लिस्ट में चौथा नाम पीटीसी इंडिया का आता है. पीटीसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 7% का डिविडेंड यील्ड दिया. वहीं कंपनी का पेआउट रेशियो 38.5% था, जो दिखाता है कि कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट का लगभग 38.5% डिविडेंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट किया.
Coal Indiaइस लिस्ट में आखिरी नाम कोल इंडिया का आता है. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 6.8% का डिविडेंड यील्ड दिया. कंपनी का पेआउट रेशियो 46.2% था. इससे पहले, वित्त वर्ष 2024 में इसका डिविडेंड यील्ड 6.5% और वित्त वर्ष 2023 में 6.2% था, जो हर साल लगातार बढ़ोतरी को दिखाता है.
यह फाइनेंशियल रेशियो, जिसे डिविडेंड यील्ड कहा जाता है, दिखाता है कि कोई कंपनी अपने वर्तमान शेयर मूल्य की तुलना में कितना डिविडेंड देती है. एसबीआई सिक्योरिटीज़ ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के टॉप 5 डिविडेंड देने वाले शेयरों के बारे में बताया है. इन कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों, वित्त वर्ष 2025, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 - में लगातार डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे ये स्थिर आय चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बन गई हैं.
Premco Globalइस लिस्ट में पहला नाम प्रेमको ग्लोबल का आता है. प्रेमको ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2025 में 10.3% का डिविडेंड यील्ड दिया है. स्टॉक का पेआउट रेशियो 156.4% था, जो दिखाता है कि इसने अपने नेट प्रॉफिट से अधिक डिविडेंड का भुगतान किया. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में इसका डिविडेंड यील्ड 2.3% और वित्त वर्ष 2023 में 3.4% था.
Vedantaइस लिस्ट में दूसरा नाम वेदांता का आता है. वेदांता ने वित्त वर्ष 2025 में 9.3% का डिविडेंड यील्ड दिया, जो कि 113.5% के पेआउट रेशियो पर आधारित था. इससे पता चलता है कि कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट की तुलना में थोड़ा अधिक डिविडेंड का भुगतान निवेशको को किया.
Jagran Prakashanइस लिस्ट में तीसरा नाम जागरण प्रकाशन का आता है. वित्त वर्ष 2025 में जागरण प्रकाशन का डिविडेंड यील्ड 8.3% रहा. वहीं कंपनी का पेआउट रेशियो 99.7% था, जो दिखाता है कि कंपनी ने अपना लगभग पूरा नेट प्रॉफिट डिविडेंड के रूप में चुकाया.
PTC Indiaइस लिस्ट में चौथा नाम पीटीसी इंडिया का आता है. पीटीसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 7% का डिविडेंड यील्ड दिया. वहीं कंपनी का पेआउट रेशियो 38.5% था, जो दिखाता है कि कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट का लगभग 38.5% डिविडेंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट किया.
Coal Indiaइस लिस्ट में आखिरी नाम कोल इंडिया का आता है. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 6.8% का डिविडेंड यील्ड दिया. कंपनी का पेआउट रेशियो 46.2% था. इससे पहले, वित्त वर्ष 2024 में इसका डिविडेंड यील्ड 6.5% और वित्त वर्ष 2023 में 6.2% था, जो हर साल लगातार बढ़ोतरी को दिखाता है.
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार