Next Story
Newszop

TRAI ने जारी किया नया डेटा, जानें जियो, एयरटेल का क्या रहा हाल, वीआई को लगा झटका, BSNL की अच्छी वापसी

Send Push
जियो, एयरटेल और वीआई भारत की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां है. देश के सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स जियो के साथ जुड़े हुए हैं, जिसके बाद एयरटेल का दूसरा स्थान है. वहीं मोबाइल यूजर्स के मामले में वीआई तीसरे नंबर है. इसके अलावा BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए पॉपुलर है. TRAI ने मार्च 2025 तक का टेलीकॉम यूजर्स का नया डेटा जारी किया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत की किस टेलीकॉम कंपनी के साथ कितने मोबाइल यूजर्स जुड़ें हुए हैं. इस डेटा के अनुसार, जियो एक बार फिर भारत की सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स वाली टेलीकॉम कंपनी बन गई हैं. वहीं वीआई के यूजर्स में एक बार फिर से कमी देखी गई है. आइए जानते हैं. 31 मार्च 2025 तक जियो और एयरटेल यूजर्सTRAI के डेटा के अनुसार, मार्च के महीने में जियो के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, जो कि 2.17 मिलियन नए यूजर्स का है. वहीं एयरटेल के यूजर्स की संख्या में 1.25 मिलियन यूजर्स का इजाफा हुआ है. BSNL की बात करें तो BSNL ने भी मार्च के महीने में अपने साथ 49,177 नए यूजर्स को जोड़ा है. Vi के यूजर्स में कटौतीमार्च के महीने में वीआई के यूजर्स में कटौती देखी गई है. इस दौरान कंपनी ने अपने 5,41,377 यूजर्स को खो दिया है. बात करें टोटल मोबाइल यूजर्स की तो TRAI के डेटा के अनुसार, कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या अब 15.40 करोड़ से बढ़कर 115.69 करोड़ तक पहुंच गई है. इसमें कुल 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Loving Newspoint? Download the app now