Next Story
Newszop

LPG Cylinder Price Cut: लगातार तीसरे महीने घट गए गैस सिलेंडर के रेट, जानें 1 सितंबर 2025 को क्या है कीमतें

Send Push
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है। लेकिन यह कटौती घरेलू इस्तेमाल में होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में नहीं बल्कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में हुई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 51.50 रुपये कम की गई है। पिछले तीन महीनों में लगभग 160 रुपये की कटौती की जा चुकी है।



कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें- 1 सितंबर 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों दिल्ली में 1580 रुपये में मिलेगा। जो कीमतें अभी तक 1631.50 रुपये थी।



- मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1,531.50 रुपये हो गए।



- भोपाल कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1,585.00 रुपये हो गए।



- चेन्नई कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1738.00 रुपये हो गए।



- कोलकाता कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1,684.00 रुपये हो गए।



घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम1 सितंबर से घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14.2 किलोग्राम वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आम जनता को अभी भी पुरानी कीमतों का है भुगतान करना होगा। नई दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 853.00 रुपये है।



बात करें कमर्शियल गैस सिलेंडर की तो जनवरी 2025 में कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती, फरवरी 2025 में 7 रुपये की कटौती, मार्च 2025 में 6 रुपये की बढ़ोतरी, अप्रैल 2025 41 रुपये की कटौती, 1 मई 2025 में 14 रुपये की बढ़त, जून 2025 में 24 रुपये की कटौती, जुलाई 2025 में 58.50 रुपये की कटौती, अगस्त 2025 में 33.50 रुपये की कटौती के बाद अब फिर रेट कट किए गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now