अगर आप अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि अब ट्रैवल करना आपके लिए पहले के मुकाबले सस्ता हो सकता है. जैसा कि आप जानते हैं सरकार ने हाल ही में GST की दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद कई चीजों पर GST कम हो गई है. इसमें ट्रैवल करना भी शामिल है यानी GST की दरों में बदलाव होने से अब ट्रैवलिंग करना भी लोगों के लिए पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. आइए जानते हैं.
होटल बुकिंग पर कम हुई GSTसरकार की नई GST की दरों में सरकार ने होटल बुकिंग पर GST की दरों को कम कर दिया है. पहले 7,500 रुपये प्रति रात तक के होटल रूम की बुकिंग पर 12 प्रतिशत GST लगता था लेकिन अब इसे बदलकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है यानी अगर आप 7,500 रुपये प्रति रात तक का होटल रूम बुक करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत GST देना होगा.
उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 7000 का कमरा बुक किया है, पहले इस कमरे पर आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 840 रुपये GST देना पड़ता था लेकिन अब यही 7000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत यानी 350 रुपये का GST देना होगा लेकिन अगर आप 75000 रुपये से ज्यादा का रूम बुक करते हैं, तो आपको 18 प्रतिशत का GST देना होगा.
फ्लाइट बुकिंग पर ऐसे बचाएं GSTसरकार ने अपनी नई GST की दरों के तहत अब प्रीमियम एयर ट्रेवल को पहले के मुकाबले महंगा कर दिया है. पहले बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकटों पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जो कि अब 18 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम एयर ट्रैवल से बचना होगा यानी आपको इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करना होगा, जहां पर GST की दरें 5 प्रतिशत हैं.
होटल बुकिंग पर कम हुई GSTसरकार की नई GST की दरों में सरकार ने होटल बुकिंग पर GST की दरों को कम कर दिया है. पहले 7,500 रुपये प्रति रात तक के होटल रूम की बुकिंग पर 12 प्रतिशत GST लगता था लेकिन अब इसे बदलकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है यानी अगर आप 7,500 रुपये प्रति रात तक का होटल रूम बुक करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत GST देना होगा.
उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 7000 का कमरा बुक किया है, पहले इस कमरे पर आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 840 रुपये GST देना पड़ता था लेकिन अब यही 7000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत यानी 350 रुपये का GST देना होगा लेकिन अगर आप 75000 रुपये से ज्यादा का रूम बुक करते हैं, तो आपको 18 प्रतिशत का GST देना होगा.
फ्लाइट बुकिंग पर ऐसे बचाएं GSTसरकार ने अपनी नई GST की दरों के तहत अब प्रीमियम एयर ट्रेवल को पहले के मुकाबले महंगा कर दिया है. पहले बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकटों पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जो कि अब 18 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम एयर ट्रैवल से बचना होगा यानी आपको इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करना होगा, जहां पर GST की दरें 5 प्रतिशत हैं.
You may also like
पोलैंड की सीमा पर रूसी ड्रोन: ट्रम्प की आशंका, फ्रांस ने राफेल भेजे
Jokes: राजू- तुझे स्विमिंग आती है? सुरेश- नहीं, राजू- तेरे से अच्छा तो कुत्ता है, जो तैर लेता है, पढ़ें आगे
उदयपुर में बीजेपी सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, युवा कांग्रेस नेता ने जमकर लगाए आरोप
Kusal Mendis रच सकते हैं इतिहास, Asia Cup 2025 में बना सकते हैं T20I के ये दो महारिकॉर्ड
Jokes: पत्नी- अगर आपकी 1 करोड़ की लॉटरी लग जाए और उसी दिन मेरा अपहरण हो जाए... पढ़ें आगे