अगली ख़बर
Newszop

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 3 दिन में 15% से ज्यादा की तेजी, जानिए क्या है इस बढ़त का कारण?

Send Push
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 17 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। कंपनी के नए प्रोडक्ट ओला शक्ति के लॉन्च के बाद शेयर लगभग 5% चढ़कर दिन के उपरी स्तर 57.95 रुपए पर पहुंचा। हालांकि, अभी यह करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।



दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक अब सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि उसने अपने कदम क्लीन एनर्जी के बड़े सेक्टर में बढ़ा दिए हैं। ओला शक्ति एक पोर्टेबल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) है, जो आपके घर के एयर कंडीशनर, फ्रिज, पानी के पंप और छोटे बिजनेस की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकती है।



भारत का पहला स्वदेशी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

ओला इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि उसके बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (Ola Shakti) की सालाना खपत अगले कुछ सालों में 5 गीगावाट-घंटे (GWh) तक पहुंच जाएगी, जो कि कंपनी की ऑटोमोटिव बैटरियों की खपत से भी ज्यादा होगी। ओला शक्ति भारत का पहला ऐसा घरेलू बैटरी सिस्टम है, जिसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन और डेवलप किया गया है। यह ओला की अपनी 4680 भारत सेल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।



यह सिस्टम ओला की नई और एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी, उनकी बड़ी फैक्ट्री (गीगाफैक्ट्री) और पूरे देश में फैले उनके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। इसका मतलब है कि कंपनी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए या नया रिसर्च किए, इसे जल्दी बड़े पैमाने पर बना और बेच सकती है।



चार अलग-अलग बैटरी साइज में आती है ओला शक्ति

ओला शक्ति चार अलग-अलग बैटरी साइज में आती है- 1.5 kWh, 3 kWh, 5.2 kWh, और 9.1 kWh। इसकी कीमतें पहली 10,000 यूनिट्स के लिए 29,999 रुपए से लेकर 1,59,999 रुपए तक हैं। अभी आप 999 रुपए पेमेंट करके इसे बुक कर सकते हैं, और डिलीवरी मकर संक्रांति 2026 से शुरू होगी।



पिछले 3 दिन में 15% से ज्यादा चढ़ चुका है ओला इलेक्ट्रिक का शेयर

आज की बढ़त के साथ पिछले 3 दिन में इस स्टॉक में 15% से ज्यादा की तेजी और एक महीने में 3.08% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में भी यह स्टॉक 13.50% का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, इस साल अब तक की बात करें तो इस स्टॉक में 33.89% की गिरावट देखने को मिली है।



डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें