वस्तु एवं सेवा कर यानी GST को लेकर आज कई बदलाव किए जा सकते हैं. दरअसल, आज यानी 3 सितंबर से GST काउंसिल की बैठक शुरू होने वाली है. GST काउंसिल की यह बैठक दो दिन तक चलने वाली है. 4 सितंबर को यह बैठक खत्म हो जाएगी. GST काउंसिल की इस बैठक में GST की स्लैब में कई बड़ा बदलाव किए जा सकते हैं. अनुमान है कि इस बैठक के बाद कई सामानों पर GST कम हो जाएगी, जिससे त्योहारी सीजन पर आम लोगों को काफी राहत मिलने वाली है.
कब और कितने बजे शुरू होगी GST काउंसिल बैठकGST काउंसिल की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. यह बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली है. यह बैठक नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. वहीं 4 सितंबर को यह बैठक खत्म होगी, जिसके बाद बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि यह बैठक GST काउंसिल की 56वीं बैठक होने वाली है.
GST काउंसिल की बैठक में कौन कौन होंगे शामिलGST काउंसिल की 56वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में 33 सदस्यीय परिषद शामिल होंगे. इसमें अलग अलग राज्यों को वित्त मंत्री,केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
जीएसटी काउंसिल के बाद ये चीजें हो सकती है सस्तीजीएसटी काउंसिल की इस बैठक के बाद कई चीजें सस्ती हो सकती है. इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स, शैंपू, टूथपेस्ट जैसे रोजमर्रा का इस्तेमाल होने वाला सामान शामिल है. इस सामानों को सरकार अब 5 प्रतिशत के GST स्लैब में ला सकती है. वहीं सरकार 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करने की तैयारी में है.
कब और कितने बजे शुरू होगी GST काउंसिल बैठकGST काउंसिल की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. यह बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली है. यह बैठक नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. वहीं 4 सितंबर को यह बैठक खत्म होगी, जिसके बाद बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि यह बैठक GST काउंसिल की 56वीं बैठक होने वाली है.
GST काउंसिल की बैठक में कौन कौन होंगे शामिलGST काउंसिल की 56वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में 33 सदस्यीय परिषद शामिल होंगे. इसमें अलग अलग राज्यों को वित्त मंत्री,केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
जीएसटी काउंसिल के बाद ये चीजें हो सकती है सस्तीजीएसटी काउंसिल की इस बैठक के बाद कई चीजें सस्ती हो सकती है. इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स, शैंपू, टूथपेस्ट जैसे रोजमर्रा का इस्तेमाल होने वाला सामान शामिल है. इस सामानों को सरकार अब 5 प्रतिशत के GST स्लैब में ला सकती है. वहीं सरकार 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करने की तैयारी में है.
You may also like
सिर्फ दो बूंद` गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
भगवान राम की भविष्यवाणी: कलयुग की सच्चाई
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम