अगली ख़बर
Newszop

Akasa Air की वेबसाइट में आई तकनीकी दिक्कत, एयरलाइन ने यात्रियों को दिया जरूरी सुझाव

Send Push
अकासा एयर की वेबसाइट में आज (23 सितंबर) कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गईं। इसकी वजह से लोगों को बुकिंग, चेक-इन और मैनेज बुकिंग जैसी सुविधाएं में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि जिनकी फ्लाइट है, वे थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचें और काउंटर पर चेक-इन कर लें। अकासा ने कहा, 'हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीम अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है। किसी भी मदद के लिए 24x7 अकासा केयर सेंटर (+91 9606 112131) पर संपर्क करें, हमारी टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।'



इसी बीच, कंपनी ने सोमवार को अपनी फेस्टिव सेल की शुरुआत भी की है। इसके तहत इंटरनेशनल रूट्स पर बेसिक किराए में 25% तक की छूट मिल रही है। यही नहीं, फ्लायर्स को इन-फ्लाइट मील्स, एक्स्ट्रा बैगेज, सीट सिलेक्शन और प्रायोरिटी चेक-इन जैसी सुविधाएं भी खास कीमत पर मिलेंगी, वो भी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट्स पर।



डिस्काउंट कैसे प्राप्त करें?

  • आप Akasa Air की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर प्रोमो कोड 'FESTIVE' का इस्तेमाल करके छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस ऑफर के जरिए कस्टमर्स अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर बेसिक किराए पर 25% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर का फायदा उठाने की शर्तें

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ आसान शर्तों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहला- प्रोमो कोड 'FESTIVE' का इस्तेमाल आप 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच ही कर सकते हैं। लेकिन आपकी यात्रा की तारीख 25 सितंबर या उसके बाद की होनी चाहिए। यह छूट सिर्फ 'Saver' और 'Flexi' किराए पर ही मिलेगी। ऑफर उन फ्लाइट्स पर मान्य है जो सीधी (नॉन-स्टॉप) हों या जिनमें ट्रांजिट हो (थ्रू फ्लाइट्स)। आप चाहे एक तरफ का टिकट लें या आने-जाने (राउंड-ट्रिप) का, दोनों पर यह छूट मिल सकती है। ध्यान रखें कि टिकट कम से कम 3 दिन पहले बुक करना जरूरी है, तभी आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।



6 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है Akasa Air

Akasa Air अभी 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है। इनमें दोहा (कतर), जेद्दा और रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई), कुवैत सिटी (कुवैत) और फुकेट (थाईलैंड) शामिल हैं। यानी अब आप इन पॉपुलर अंतरराष्ट्रीय जगहों की यात्रा Akasa Air के जरिए किफायती दामों पर कर सकते हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें