बंदे ने पेट्रोल पंप पर किया धमाकेदार डांसImage Credit source: Instagram/vts_dancer
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होना अब कोई असाधारण बात नहीं रह गई है। यदि आपके पास प्रतिभा है, तो आपका वीडियो कभी न कभी वायरल हो ही जाएगा। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पेट्रोल पंप पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां लोग अपनी गाड़ियों में ईंधन भरवा रहे थे, वहीं इस युवक ने उस स्थान को अपने डांस का मंच बना लिया। उसके लचकदार मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे अपनी कमर को लचका रहा है। आमतौर पर लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए शांत खड़े रहते हैं, लेकिन इस युवक ने कुछ अलग करने का निर्णय लिया। जैसे ही गाने की धुन शुरू हुई, उसने बाइक सवारों के बीच डांस करना शुरू कर दिया। उसका डांस इतना शानदार और ऊर्जावान था कि वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गए। उसके मूव्स किसी पेशेवर डांसर की तरह लग रहे थे। इस दौरान उसके एक्सप्रेशंस और आत्मविश्वास से ऐसा लगता था जैसे वह किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रहा हो।
वीडियो की लोकप्रियता
यह वायरल डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर vts_dancer नामक आईडी से साझा किया गया है, जिसे अब तक 4 मिलियन यानी 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा, 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
कमेंट सेक्शन में लोग युवक की प्रतिभा की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जज्बा हो तो कहीं भी परफॉर्म किया जा सकता है', जबकि दूसरे ने कहा, 'इस युवक का आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ है'। कई यूजर्स ने इसे दिनभर की थकान मिटाने वाला वीडियो बताया है।
वीडियो देखें यहां देखें वीडियो
You may also like
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी
दिवाली पर आग से सुरक्षा के लिए नगरपरिषद ने अग्रिशमन दस्ते को आधुनिक साधनों से लैस किया