Bollywood Couple: बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज अपनी अनोखी लाइफस्टाइल और डाइट के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी जगत में कई ऐसे कपल है, जो नॉन वेज के काफी शौकीन है और उसके बिना रह नहीं सकते। इसी कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कपल (Bollywood Couple) के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें नॉन वेज बहुत पसंद है।
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है, कि उन्हें भैंस के मीट से बनी डिश खाना पसंद है और उनके पति रसगुल्ले को शराब में डालकर पीते है, तो आइए आपको बताते है कौन है ये बॉलीवुड का अजीबो- गरीबों कपल…..
इस कपल को पसन्द है भैंस का मांस, रसगुल्ले और शराबदरअसल हम जिस बॉलीवुड कपल (Bollywood Couple) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि काजोल और अजय देवगन है। दोनों ही खाने के बेहद शौकीन है, और अक्सर नई- नई चीजें ट्राई करते रहते है। आपको बता दें, कई सालों पहले काजोल ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उन्हें भैंस के मीट से बनी डिश खाना पसंद है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बीफ खाने को लेकर सफाई दी थी।
आपको बता दें, दोस्त के घर में पार्टी करने गई काजोल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बीफ खाने को लेकर वह ट्रोल हो गई थी, जिसपर एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि वह भैंस का मीट है। वही पति अजय देवगन रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते थे।
रसगुल्ले वाली शराबआपको बता दें, कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Couple) काजोल ने ‘ यार फूड लैब’ को दिए गए एक इंटरव्यू में पुराने दिनों के किस्से को याद करते हुए बताया था कि उनके पति अजय देवगन रसगुल्ले को धो कर और निचोड़कर शराब में डालते थे। इस दौरान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह रसगुल्ले को शराब में भिगोकर इसे चखने के साथ खाते थे। हालांकि इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था।
You may also like
जब 70 साल` की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
तेलंगाना सीएम ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने पर ओवैसी को दिया धन्यवाद
चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया : आकाश चोपड़ा
पंजाब में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने दी जानकारी
सीएम योगी का अभ्यर्थियों ने जताया आभार, कहा, 'यह सफलता सरकार की प्रतिबद्धता का भी परिणाम'