नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया गया। इस फैसले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला उसके द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग के बाद लिया गया है।
राहुल गांधी ने क्या कहावहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवा कर ही रहेंगे। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को भी तोड़ने वाले हैं।
राहुल ने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पहला कदम है, अब हमें इससे आगे जाना है। केंद्र सरकार को तारीख बताना चाहिए कि इसे कब तक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
लड़की की हुई थी नई-नई शादी, पति के दोस्त सावन ने छत पर नहाते समय बनाया वीडियो फिर… 〥
लॉकडाउन में पति से दूरी तो पत्नी को भतीजे से हो गया प्यार. फिर वो हुआ जो… 〥
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल में संघर्ष और भावनाएं
अंग्रेजी में थीं कमजोर, फिर भी नहीं मानी हार, हिंदी मीडियम से पढ़कर ऐसे IAS बनीं सुरभि गौतम 〥
हमीरपुर में लापता बच्ची का शव मिला, पुलिस ने शुरू की जांच