एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है.
बेशर्मी की हद हैबता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.

लोगों ने किया कमेंट – इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जिंदगी भर एक ही अफसोस रहेगा कि तुम कोरोना काल में आखिर कैसे बच गए. दूसरे ने लिखा है कि ये सब क्या देखना पढ़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधी हूं.
You may also like
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा
Ross Taylor: T-20 वर्ल्ड कप के लिए रॉस टेलर ने संन्यास से की वापसी, न्यूजीलैंड नहीं इस देश के खेलते आएंगे नजर
Role of Teachers : शिक्षक दिवस पर एक बड़ा सवाल ,जब गूगल पर सब कुछ है, तो अब गुरु का काम क्या है?